नन्हें शिक्षक
नन्हें शिक्षक
पहले जिन्हें कभी नहीं आज़माया,
उन नई चीज़ों को आज़मा कर तो देखो,
कैसा लगता है !
साधारण बातों पर खिलखिला के हंस कर तो देखो,
कैसा लगता है !
थकान है तो हर कार्य की चिंता छोड़ आराम करके तो देखो,
कैसा लगता है !
बेखौफ होकर हर क्षण का लाभ उठाकर तो देखो ,
कैसा लगता है !
सदैव कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रह कर तो देखो,
कैसा लगता है !
मत डरो नए मापदंडो से। उत्सुकता कायम रखकर तो देखो,
कैसा लगता है !
खुद को ईमानदार
ी से अभिव्यक्त करके तो देखो ,
कैसा लगता है !
सबसे निश्छलता से प्रेम करके तो देखो ,
कैसा लगता है !
नए हालात में स्वयं को ढाल कर तो देखो ,
कैसा लगता है !
भाषा के शब्दजाल से दूर,
एक मुस्कान से दोस्त बना कर तो देखो,
कैसा लगता है !
अगले ही पल गुस्सा भूल कर पुन:
उस आनंद में लौटकर तो देखो,
कैसा लगता है !
मीनू पूछे नन्हे मुन्ने बच्चे चाहते क्या सिखाना
गौर कर के तो देखो,
कैसा लगता है !