Meenu Pammer

Abstract Fantasy

4.7  

Meenu Pammer

Abstract Fantasy

परदेस तेरा शुक्रिया

परदेस तेरा शुक्रिया

1 min
425


कितना प्रेम है मुझे अपने वतन से,

इसका एहसास करवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


कितना लगाव है मुझे अपनी मातृ भाषा से,

ये बतलाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


सीधी सपाट शीशे जैसी सड़कों पर चलते हुए भी

गाँव की टेढ़ी मेढ़ी गलियाँ याद आती हैं ,

ठेली पर मिलने वाली पानीपुरी भी क़ैद हो सकती है

एक बंद डिब्बे में, ये दिखाने के लिए 

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


जिसमें रमता नहीं था मन,

उस अंग्रेज़ी भाषा से दोस्ती करवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


खिलखिला के ना हंसने को कहते हैं तहज़ीब,

एक नयी संस्कृति से अंतर्दृष्टि करवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


पैदल यात्रियों के लिए भी दूर से ही रुक सकती हैं गाड़ियाँ,

ये दिखलाने के लिए 

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


दादी-नानी-बुआ ममेरे-चचेरे भाई-बहनों संग की

अठखेलियाँ याद आती हैं ,

परिवार बिन त्योहार हैं अधूरे,

इसका एहसास करवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


गाँव में ही सिमट गया है संपूर्ण भारत जैसे ,

पंजाबी, मराठी, बंगाली में

अपने भाई की परछाई दिखलवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


चाबी, ताला व भरोसे रुपी मशीनी

सुरक्षा गार्ड से मिलवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


कांताबाई, मेमसाब, यांत्रिक

सब किरदारों में योग्य बनाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


काबिले तारीफ़ पर्यावरण सरंक्षण के

दर्शन करवाने के लिए

ऐ परदेस तेरा शुक्रिया !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract