नए भारत का सपना
नए भारत का सपना
हर सुबह आती है सूरज की किरण लेकर नई चाहत ,
जो आती हैं काली रात के बाद और देती हैं हमें राहत।
जो देती हैं हमें प्रेरणा करे हर सपना साकार ,
साथ ही दे अपने जीवन को सफलता का आकार ।
हर भारत वासी के आँखो में भी है एक सपना
एक दिन होगा नया भारत, हर पराया होगा अपना ।
ना होगी कमी पानी की,ना होगी बिजली कम,
पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत प्रण लेते है स्वयं यह हम।
होगा यहाँ सदा न्याय,ऊँचा लेहेराएगा झंडा,
सच की होगी वाह-वाई ,गलत को सदा लगेगा फंदा ।
कभी ना आने देंगे इस देश के गुरूर पर आंच ,
रक्षा करेंगे देश की बेटियों की,क्योंकी यह बनेंगी देश की शान ।
जिस दिन होगा नया भारत उठेगी नयी लहर,
उस दिन पुरे दुनिया में मचाएगा भारत कहर।
विशवास है मुझे,आएगा एक दिन ऐसा ,
होगा नया भारत सुंदर स्वर्ग जैसा।
