STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Inspirational

नादान परिंदे

नादान परिंदे

1 min
537

अनंत आसमां की अनंत ऊंचाइयों में 

वायु के आवेग को चीर कर बढ़ते हुए

सूरज के असीम तेज को सहते हुए

उमड़ते घुमड़ते बादलों की छाया में 

घूमते हैं दो नादां परिंदे अपनी मस्ती में 

हौंसलों की उड़ान पर होकर सवार 

जमाने की बंदिशों से बेपरवाह 

एक नया जहाँ बनाने के लिए ।

कल की चिंता तो बुजदिल करते हैं

बहादुर तो बस आज में ही जिंदा रहते हैं 

एक दूसरे का हाथ थामकर 

बेफिक्र हो चल पड़ते हैं लंबे सफर पे 

वही तो कहलाते हैं नादान परिंदे । 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational