✍️ मुस्कुरा कर चल मुसाफिर(76)
✍️ मुस्कुरा कर चल मुसाफिर(76)
मुस्कुरा कर चल मुसाफिर
जीवन में कठिनाइयां बहुत है,
पर चलना तो तुझे ही है मुसाफिर
जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते है,
ये तो आते ही रहेगें तू चलता रह निरंतर
मुस्कराते हुए चलता रह मुसाफिर,
ये जीवन एक संघर्ष है मुस्कुरा कर मुकाबला कर
संघर्ष से निखरता है ये जीवन मुसाफिर,
बस थोड़ी धीरज रख समय सब एक-सा नहीं हमेशा
सुख-दुःख तो जीवन आते जाते रहेगें हमेशा,
बस मुस्कुरा कर चलता रह मुसाफिर
तू मुस्करा कर चलता रह मुसाफिर !