Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Soniya Gujarathi

Abstract

4  

Soniya Gujarathi

Abstract

मन में मचा शोर

मन में मचा शोर

1 min
415


बाहर है सन्नाटा 

मन में मचा शोर क्यों है ?

चौराहो पे दरोगा,

दिल में बैठा चोर क्यों है ?


धर्म का अंधापन नहीं,

इंसानियत पे जोर क्यों है ?

कल तक जिन से थे खफा,

आज उनपे गौर क्यों है ?


बाहर है सन्नाटा 

मन में मचा शोर क्यों है ?

अदृश्य से इस जंतु से,

युद्ध इतना घनघोर क्यों है ?


जग विजेता नर जाती,

आज यूँ कमजोर क्यों है ?

काली हो चली रात,

दूर इतनी भोर क्यों है ?


बाहर है सन्नाटा 

मन में मचा शोर क्यों है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract