STORYMIRROR

Deepti Shukla

Inspirational

4  

Deepti Shukla

Inspirational

मन की बेड़िया

मन की बेड़िया

1 min
306

तू खोल मन की बेड़िया

सतभाव से कर मन पवित्र

तू शंकित ना हो कदाचित्

तन को कर श्रम के निमित्त।


तू छल-कपट को छोड़कर

सज्ञान से कर पथ प्रशस्त

तू लोभ मोह को त्यागकर

चल सर्व प्रेम की राह पर।


तू बंद करके सब अंतर्द्वंद,

विषमताएं कर खंड-खंड

तू हो प्रबल खड़ा डटकर

चल अब ना प्रलाप कर।


तू दूरकर मन के तिमिर

भ्रम से स्वयं को विमुख कर

तू चीर बाधाओं के द्वार

सम्भावनाएँ हैं अपार।


तू सर्वगुण से हो आभूषित

लक्ष्य अपने कर ले निर्धारित

तू हो कर प्रसन्नचित,

आशाओं का भंडार भर।


तू एक शक्ति पुंज बन

तू स्वयंभू बन

हाँ तू स्वयंभू बन

करना है तूने ही सर्वहित।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational