STORYMIRROR

Simran Kaur

Inspirational

4  

Simran Kaur

Inspirational

महफ़िल

महफ़िल

1 min
417

हम तो यूँ ही गुज़र जाते मुसाफिरों के काफ़िले में

एक हवा के झोंके ने हमारा रुख मोड़ दिया।


यारों की महफिल में हमने कदम क्या रखा

जाने कब उनके दिलों ने हमसे नाता जोड़ लिया।


हम तो यारी दोस्ती की झूठ समझकर बैठे थे

महफ़िल के उस मौसम ने हमारा भ्रम तोड़ दिया।


दोस्ताना महफ़िल में अब बहुत सुकून सा रहता है

हमने विजय के पथ वाला मुसाफिरा काफिला छोड़ दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational