मेरी प्यारी ज़िन्दगी
मेरी प्यारी ज़िन्दगी
मुझसे आँख तो मिला ऐ मेरी ज़िन्दगी,
ज़रा मुझे अपना तो बना ऐ ज़िन्दगी,
मैं वहीँ हूँ,जिसे रोज़ दर्द देती तू ऐ ज़िन्दगी,
मैं वहीँ हूँ,जो तुझसे कभी ख़फ़ा न होती ऐ ज़िन्दगी,
तेरे हर दर्द का हँसकर जवाब देती हूँ मैं, ऐ ज़िन्दगी,
ऐसे ही तुझे मीठी मात देती हूँ मैं ऐ मेरी ज़िन्दगी,
मुज़को पहचान तू ऐ मेरी प्यारी ज़िन्दगी,
मुझसे आँख तो मिला ऐ मेरी ज़िन्दगी।
