भर ले खुद में जोश
भर ले खुद में जोश
कौन कहता है ज़िंदगी में होते ग़म नहीं,
बात तो यह है कि मायूस चेहरे में दम नहीं।
दिखा दो दुनिया को ग़मों से तुम लड़कर,
ग़म भी पछतायेंगे फिर तुम से भीड़ कर ।
माना मंज़िल तक का रास्ता बड़ा है मुश्किल,
कोशिश कर दोस्त कामयाबी होगी हासिल।
होठों पर रखना बस एक प्यारी सी मुस्कान,
मान मेरी हर मुश्किल हो जाएगी आसान।
हाँ, माना तू कि लड़ते लड़ते थक जाएगा ,
पर, सुना नहीं तूने कि अपना टाइम आएगा।
लड़ते रहना तू और मत खोना अपना जोश,
कामयाबी मिले अगर, तो मत खोना हो
श।
तुम्हारी ज़िन्दगी नहीं है किसी की मोहताज़,
अपने दम पर लड़के पहनना जीत का ताज।
मत सोचो तुम्हारे बारे में कौन क्या सोचता,
क्या कुत्ते के भोंकने पे हाथी पाँव है रोकता।
मन में रख तू विश्वास, उठा ले अपना कदम,
हार कभी नहीं मानूँगा, खाले तू यह कसम।