मेरी डायरी
मेरी डायरी
मेरी डायरी का मै आखिरी पन्ना
सारे पन्नों में भरे हुए हैं
मेरे दोस्त मेरे दुश्मन मुझको सताने वाले
मुझे जमीं से उठाने, गिराने वाले
मुझको हंसाने, रुलाने वाले
मेरे मददगार, मेरे सितमगर सब है
मुझको बहलाने, सहलाने वाले
मुझको मारने, जिलाने वाले
मुझ से जलने, मुझको जलाने वाले
मेरी डायरी का मैं आखरी पन्ना
सारे पन्नों में...
