STORYMIRROR

Shreya Singh

Inspirational

3  

Shreya Singh

Inspirational

मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

1 min
265

वीर चले है देखो लड़ने,दुश्मन से सरहद पर भिड़ने,

“तिरंगा” शान से लहराता,

शुभाशीष दे भारतमाता,

जोश से सीने लगे है फूलने,

कदम लगे है आगे चलने,

अपनों से ले रहे बिदाई,

माँ की छाती है भर आई,

शहीद हो पर ना पीठ दिखाना,

भारत माँ की लाज बचाना,

हुक्म यहाँ की माँ है करती,

बेटे की कुर्बानी से नहीं डरती,

दोनों ही करते है कुर्बान,

माँ ममता को,जान को जवान,

इसीलिए तो है “मेरा भारत महान”

सबका प्यारा हिन्दस्तान …



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational