माँ
माँ
ममता की मूरत
वो दर्द में मुस्कुराती सी सूरत
वो आँखों की पलकें
वो धड़कनों की जरूरत
वो अंधेरों का उजाला
वो समंदर में नैया
ज़िन्दगी के रथ का वो मज़बूत पहिया
वो आँचल वो झोली,
वो खुशियों की होली
वो दर्द के सागर में
खुशियों का किनारा
वो गिरते हुए सपनों का
फ़क़त इक सहारा,
ममता की मूरत..........
