STORYMIRROR

Nilesh Premyogi

Inspirational

4  

Nilesh Premyogi

Inspirational

"मां"

"मां"

1 min
331


मैंने हर कहानी पढ़ डाली 

पर मैंने कुछ ना पाया

मैं खाली हाथ ही आया।

मैंने देखा 'प्रेम' हजारों तरह का

पर "मां" जैसा 'प्रेम' कही पाया नहीं

"मां" जैसी करूणा, ममतामई छवि 

शायद इश्वर ने कही भी बनाईं नहीं।


"मां" तू कैसे ऐसा कर जाती है,कैसे सब सह जाती है 

रोती है तू खुद छुप-छुपकर हमे हंसकर चेहरा दिखाती है 

क्या बयां करु "मां" अब तो कलम भी रूक जाती है

कैसे तू सब दर्द अपने सीने में ही छुपाकर रह जाती है?


क्या बयां करु "मां" अब तो कलम भी रूक जाती है

कैसे तू सब दर्द अपने सीने में ही छुपाकर रह जाती है?


"मां" तू खुद रोटी रोज बनाती है 

तू ही तो सबको रोज खिलाती है

मैं सोचकर थक जाता हूं "मां"

एक निवाला खाकर! कैसे तू भूखी सों जाती है?


मैंने हर किताब पढ़ डाली "मां"

पर तुझ जैसा ना कुछ पाया

शायद इश्वर ने तुझे ही 'प्रेम' है बनाया

तुझसे ही 'प्रेम' का सही मतलब है समझाया।


शायद इश्वर ने तुझे ही 'प्रेम' है बनाया

तुझसे ही 'प्रेम' का सही मतलब है समझाया।

                        


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational