STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

मां तुझे सलाम

मां तुझे सलाम

1 min
12.1K

मां तुझे सलाम, मां तेरे समर्पण को सलाम,

मां बच्चों के लिए तेरी कुर्बानियों को सलाम,

मां रात रात भर जाग कर बच्चों को

पालने की जिम्मेदारियों को सलाम,

मां तुझे ईश्वर ने क्या बनाया,

तुझे बच्चों के लिए कितना सहनशील

बनाया है मां,


अपने बच्चों को खुश रखने के लिए

तू अपनी बीमारियों को भुला देती है मां,

बच्चों को खाना खिलाने के लिए

अपना खाना भी तू भूल जाती है मां,

सारे दिन अपने बच्चों के लिए कार्य को

करते करते, अपने स्वयं के कार्यों को

भुला देती है मां,


अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा कराते,

उनके कैरियर बनाते, अपने स्वयं के

कैरियर से भी समझौता करती है मां,

अपने बच्चों की खातिर दुनिया से

लड़ने को तैयार हो जाती है मां ,

अपने बच्चों की ख़ुशियों के लिए

अपनी ख़ुशियों को त्याग देती है मां,

मां तेरी सहनशीलता को सलाम,

मां तेरे जज्बे को सलाम,

मां तुझे सलाम मां,

मां तेरे समर्पण को सलाम,

मां तेरी कुर्बानियों को सलाम,

मां रात रात भर जाग कर बच्चों को

पालने की जिम्मेदारियों को सलाम,



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Inspirational