STORYMIRROR

Rishu Raheja

Inspirational

3  

Rishu Raheja

Inspirational

माँ तो माँ ही होती है

माँ तो माँ ही होती है

2 mins
449

हमेशा साथ चलती है

हमेशा साथ देती है

भले ख़ुशी हो या ग़म

वो हमेशा प्रेरणा देती है

क्योंकि वो माँ है मेरे दोस्त

और माँ तो हमेशा माँ होती है


जब छोटे हुआ करते थे

पढ़ाई लिखाई नहीं करते थे

तब वो बहुत डाँट लगाती थी

मगर थोड़ी देर में अपने

आप प्यार से समझाती थी

क्योंकि वो माँ है दोस्त

और माँ हमेशा माँ ही होती है


जब कभी चोट लगती थी

तो पहले फटकार लगाती थी

और फिर उसी फटकार के बीच

एक ठंडी सी मरहम लगाती थी

क्योंकि वो तो माँ है मेरे दोस्त

और माँ तो हमेशा माँ ही होती है


जब भी परिणाम ख़राब आते थे

खाना ना देने की धमकी दिया

करती थी

पर खाने का समय होने पर

खुद अपने हाथ से खाना खिलाती थी

क्योंकि वो माँ है मेरे दोस्त

और माँ तो हमेशा माँ ही होती है


हम बड़े हो जाते है

पर माँ की नज़र में बच्चे ही

रहते है

बड़े होने का उसपे रोब

तो दिखाते है

पर वो उसी तरह से हमको

प्यार करती है

क्योंकि वो माँ है मेरे दोस्त

और माँ तो माँ ही होती है


इस दुनिया में बहुत लोग

एक दूसरे को कहते है

की वो एक दूसरे से कितना

प्यार करते है

वादा करते है की चाँद तोड़ कर

लाएंगे सितारे तोड़ कर लाएंगे

उसके बाद भी बहुत सारे

झगड़े हो जाते है

माँ को तुम अपनी एक छोटी

सी झलक भी दे दोगे

तो वो सबसे ज़्यादा खुश हो

जायेगी

क्योंकि वो तो माँ है ना

और माँ तो माँ ही होती है


लोग कहते है की उन्होंने

भगवान को नहीं देखा

लेकिन मैं कहता हूँ मेरी

भगवान हमेशा मेरे साथ है

भगवान खुद हर समय हर

जगह नहीं हो सकता ना

इसलिए उसने माँ बनायी है

ये पूरी दुनिया एक समय पर

आपके खिलाफ हो सकती है

मगर आपकी माँ हमेशा

आपके साथ रहती है

क्योंकि वो तो माँ है ना

और माँ हमेशा माँ ही होती है  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational