मां का बच्चे के लिए त्याग
मां का बच्चे के लिए त्याग
मां का बच्चे के प्रति होता है पूर्ण समर्पण, मां के बच्चे के प्रति होते है असंख्य त्याग,
बच्चे के जन्म और पालन-पोषण में भी होता है त्याग, रात- रात भर जागकर,
बच्चे को सूखे में सुलाकर स्वयं गीले कपड़े पर सोकर करती त्याग,
बच्चे के रोने पर उसे चुप कराने के लिए अपनी नींद का करती त्याग,
बच्चे की बीमारी व देखभाल में अपने स्वास्थ्य का करती त्याग,
बच्चे को अच्छा खाना खिलाने व अच्छे कपड़े दिलाने में अपनी सुख-सुविधाओं का करती त्याग, बच्चे का कैरियर बनाने में अपने कैरियर का करती त्याग,
मां बच्चे के लिए सारे जीवन करती है त्याग,
अपने बच्चे के लिए सारे संसार से रखती है लड़ने का जज्बा, कभी-कभी तो अपने बच्चे के लिए अपने पति के सुखों का भी करती है त्याग,
दुनिया में कोई भी दूसरा नहीं कर सकता है इतना त्याग, केवल मां ही करती अपने बच्चे के लिए त्याग ही त्याग,
मां का बच्चे के प्रति होता है पूर्ण समर्पण, मां के बच्चे के प्रति होते है असंख्य त्याग।
