MAA TUJE SALAAM
MAA TUJE SALAAM
कोई नहीं हो सके आपको प्रत्यक्ष
खिला सके
और पिला सके
इस दुनिया में कोई जगह नहीं है
जो आप को शांति दे
जैसे उसकी गोद।
मुझे उम्मीद है कि हर बच्चे को मां मिले
दिल बर प्रेम से
जितनी खूबसूरत लगती है
दिन और रात धूप और बारिश में
भटक कर चल ते रहती है
अपनी आंखों में तलाश बच्चों के लिए
दिल तो धड़कती रहती है।
रंग सपने दिखाते रहती है
मासूम है,बेगुनाह है
आखिर मां तो हमेशा के लिये मां ही है।
