लिखते रहेंगे
लिखते रहेंगे


हम लिखते रहेंगे
अन्याय के खिलाफ
मेरी कलम हमेशा चलेगी
मैं सच्ची बात लोगों
तक पहुंचाऊंगा
मेरी कलम लोगों को
फायदे पहुंचाएगी
मैं अपनी कलम से
नफरत को जड़ से
मिटाकर रहूँगा
मैं अपनी कलम से
लोगों को जागरूक करुंगा
मेरा काम है लिखना पढ़ना
और लोगों तक प्रेम की बातें पहुंचाना
जिसको अभी तक इंसाफ नहीं मिला
मैं अपनी कलम के माध्यम से
इंसाफ दिलाऊंगा
मैं कविता लेख के माध्यम से
लोगों को जागरूक करुंगा
मैं अपनी कलम से बलात्कारी
जैसी घिनौनी हरकत को खत्म करके रहूँगा
मैं अपनी कलम से नारी को सम्मान दिलाऊंगा
मैं अपनी कलम से
बुराइयों को दफ़न करके रहूँगा
मैं अपनी कलम से चहूँ ओर
ख़ुशियाँ पहुंचाऊंगा
अपनी कलम से बेसहारा को
सहारा दिला कर रहूँगा
मैं अपनी कलम हमेशा चलाता रहूँगा।