लापरवाह
लापरवाह
सबका खयाल रखने वाली हम नारियाँ
अक्सर खुद के लिए लापरवाह हो जाती हैं
सबकुछ ढूंढ लेती है, लेकिन खुद गुम हो जाती हैं
आइना जब उनसे उनकी पहली सी सूरत माँगता है।
तो बस वो मुस्कुरा के आगे बढ जाती हैं।
हम लापरवाह शून्य सी दिखने वाली नारियां
जिसके साथ जुड़ती है उसकी कीमत बढा देती हैं।
हम लापरवाह नारियां कितनी खास हैं
बस ये ही नहीं समझ पाती।
