Happy Birthday Ma'am
Happy Birthday Ma'am
1 min
246
आपकी अहमियत और आपकी खासियत से आपको रूबरू कराते हैं।
आप कितनी खास हो हमारे लिए ये हम आपको बताते हैं
जब आपसे पहली बार मिले तो हम सिर्फ एक नाम थे
आपसे मिलकर हम एक पहचान बने।
उम्मीदों के रथ पर सवार हम आपसे मिले थे। हौसलों के पंख आपने हमें दिए
हमारी गलतियों पर मैं तुम्हारे साथ हूँ ये कहकर हमेशा हमारे साथ रहे।
इस SPS Family की नीव है आप सच मैं बहुत खास है आप। आपका साथ हमेशा हमारे लिए बना रहे आपका साथ पाकर हम हमेशा मुस्कुराते है इस परिवार का हिस्सा बन हम खुशियों के साथ चहचहाते है।
आपकी हर खवाहिश पूरी हो ये दुआ हम करते हैं।
आपको आपके B'day की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।
