STORYMIRROR

Priyanka Jena

Drama

2.6  

Priyanka Jena

Drama

कुछ पल यारों के नाम

कुछ पल यारों के नाम

1 min
3.4K


एक बार फिर याद अाए है वो दोस्त,

देख कर वो पुरानी पोस्ट।

नम सी गई है आज पलके,

चलो करते है ये वादा मिलके।


भुलेंगे नहि वो पल,

जो गुजारे थे कल।

दोस्तो का वो हाथ,

बदमाशी में साथ।

चलते है वापिस उसी वक्त पर,

रख लेते हे इस बार समहाल कर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama