करना ही पड़ेगा
करना ही पड़ेगा


सफलता प्राप्त करने केलिए
कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
मंजिल तक जाना है तो
थोड़ा सब्र करना पड़ेगा।
ढेर सारी खुशियाँ प्राप्त करने के लिए
आज थोड़ा सा रोना पड़ेगा
ऐश आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
आज कष्ट को सहना पड़ेगा।
सफल बनने केलिए
असफल तो होना पड़ेगा
जीवन मे आगे बढ़ने के लिए
तुम्हे चलना ही पड़ेगा।