कर्मों की सजा
कर्मों की सजा
कर्मों की सजा सबको यही मिलती है,
गलत कर्मों वाले को मौत से बद्तर जिंदगी मिलती हैं,
जलती है रूह उनकी आसुओं की तपिश मे,
सुकून की छांव उनको कहा ही नसीब होती है,
रोती है आंखे उनकी और क़िस्मत उनपे हंसती है,
कर्मों की सजा सबको यही मिलती है।
