कोरोना वायरस।
कोरोना वायरस।
जानवर की भाती आज मनुष्य का कही नहीं है ठिकाना।
कुछ इस तरह का उधम मचाया है कोरोना।
उमर है इसकी उन्नीस की,
प्यार से इसे कोविड बुलाए ,
जिस मनुष्य के भीतर पॉजिटिव मिले,
कोरोना उसे वही सुलाए।
जानवर से जन्मा यह कोरोना,
हे! मनुष्य तुम धीर धरो ना।
अब इस तरह तड़प -तड़प के मत मरो न,
हे! मनुष्य तुम धीर धरोना,
इसी प्रकार हारेगा कोरोना ।
नरेंद्र मोदी ने भी बताया,
जनता के प्रति स्नेह दिखाया,
उनके भले के लिए लॉकडाउन भी चलाया।
अब इसी में दिखे एक नई किरण,
हमारे हाथों में हमारा जीवन-मरण ।
डॉक्टरों की सलाह मानो ,
पल-पल रखो हाथ धोने का स्मरण,
इन सभी सुविधाओं के लिए ,
मोदी जी को सत-सत नमन।