STORYMIRROR

Raj Aryan

Abstract

4  

Raj Aryan

Abstract

कोरोना से जंग- परिवार के संग

कोरोना से जंग- परिवार के संग

1 min
398

इतने दिनों से घर में बैठे,

हम हो गए हैं तंग।

परिवार के संग में मिलकर,

कोरोना करेंगे तुमसे जंग।


सुबह को उठकर सब कोई,

कर देंगे घर को साफ।

यदि रहेगा कहीं कोरोना,

तो हो जाएगा हाफ।


ठंडे चीजों से परहेज करेंगे,

और पिएंगे गरम पानी।

यदि रहोगे मेरे कंठ में,

तो याद आएगी नानी।


बेमतलब सड़कों पर,

हम कोई नहीं घूमेंगे।

जरूरी काम से निकले भी तो ,

 6 मीटर की दूरी रखेंगे।


घंटे -घंटे हम साबुन से,

धोएंगे अपने हाथ।

तब तो कोरोना तेरा,

छूट जाएगा हाथ से साथ।


इसीलिए कोरोना घर चल जा,

वरना तुम जाओगे हार।

यदि नहीं तुम भागे तो,

हम सब मिलकर देंगे मुझको मार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract