कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
समय आ गया है
कोरोना को हराना है
इंसान को बचाना है
इंसानियत को बचाना है
इन छोटे मोटे कीड़ों को
उसकी औकात बताना है
कोरोना को हराना है...!
समाधान बस इतनी है
कुछ सावधानियां बरतनी है
दो चार लोगों को जगाना है
उनको मास्क पहनाना है..!!
रखनी है कुछ फीट की दूूूूरी
ताकि दूर रहे ये बिमारी
होसला बनाए रखो दोस्तों
आखिर जीत होगी हमारी
ये आवाज़
जन जन तक पहुंंचाना है
कोरोना को हराना है ..!!!
