STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

कोरोना की दूसरी लहर

कोरोना की दूसरी लहर

2 mins
194

आई है आई है कोरोना की दूसरी लहर है आईं ,यह लहर पहली से भी ज्यादा खतरनाक बन कहर बरपाने दोबारा है आई,

जब पहली लहर आई थी लाखो लोगो की जान लेकर करोड़ों को संक्रमित कर, अर्थव्यवस्था को चौपट कर तब यह लहर थी गई,

कुछ दिन पहले जब पूरी दुनिया को सूचना मिली कि कोरोना की वैक्सीन है आईं, इस वैक्सीन से कोरोना से मुक्ति की उम्मीद भी थी आईं,

जब पूरी दुनिया वैक्सीन कि खुशियां मना थी रही,उसी समय कोरोना की दूसरी लहर की सूचना ने हमारी नींद थी उड़ाई,

कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा है रही,यह लहर ज्यादा खतरनाक प्रतीत हो है रही,

कोरोना की दूसरी लहर मे संक्रमण दर भी है बढ़ी,इस लहर ने संक्रमण ने सारे पिछले रिकॉर्ड है तोड़े और यह लहर मृत्यु दर भी बढ़ा है रही,

कोरोना की दूसरी लहर पुन लॉक डाउन की परिस्थितियां लेकर साथ है आई,इस लहर ने खुलते स्कूलों को पुन बंद करने का सिलसिला शुरू है किया और पढ़ाई पर भी कहर बरपा है रही,

एक तरफ़ सरकार वैक्सीनेशन बढ़ा है रही,दूसरी ओर कोरोना की दूसरी लहर भी कहर बरपा है रही,

इस लहर पर हम सभी को काबू करना है होगा,हमे अपनी सतर्कता ओर सावधानी से कोरोना को हराना है होगा,

हमे मास्क पहनना होगा,हाथो को बार बार सैनिटाइज करते रहना होगा तथा सोशल दिस्टेनसिंग को जीवन में अपनाना होगा, कोरोना को हमे हराना है होगा,

आई है आई है कोरोना की दूसरी लहर है आईं ,यह लहर पहली से भी ज्यादा खतरनाक बन कहर बरपाने दोबारा है आई।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational