कोरोना अभी भी है
कोरोना अभी भी है
सुन जाने वाले मानष ,
बडी सतर्कता से निकलना ।
कोरोना का कहर चल रहा , कोई हल अभी तक निकला ना ।।
लॉकडाउन के बाद प्रक्रिया , अनलॉक की चली ह।
सोशल डिस्टेंस का पालन कर , दूर से राम रमी है।।
अनलॉक प्रक्रिया में सतर्कता बरतनी है ।
ना कोई हाथ मिलाना है , नमस्ते की रीत चली है ।
काम काज सब को करना है ।
भीड़ नही करना है।
सेनेटाइज का इस्तेमाल ,
अब सदा तुम्हे करना है।।
खुद की लापरवाही खुद को भारी पड़ सकती है।
कोरोना की जलती लपटें तुमको लग सकती हैं।
सरस्वती तो देता संदेश सारे सुन लो देशवासियों ,
जितनी बरतो सतर्कता , वो भी कम पड़ सकती है।।
