STORYMIRROR

अग्रसर हिंदी साहित्य मंच

Children Stories

3  

अग्रसर हिंदी साहित्य मंच

Children Stories

मुझे बहुत पसंद है

मुझे बहुत पसंद है

1 min
182

सुबह रोज जल्दी से उठ जाना,

फिर थोड़ा घूम घाम के आना ,

फिर दंत मंजन कर नहाने के लिए जाना,

मुझे बहुत पसंद है।

माँ बाप की आज्ञा मानना ,

बड़ो का आदर सत्कार करना ,

समाज को प्रेम का पाठ पढ़ाना,

मुझे बहुत पसंद है।

खाने में ताजी रोटी खाना ,

दाल संग , छाछ दही का खाना,

फिर काम काज के लग जाना,

मुझे बहुत पसंद है।

रोज एक कागज ,पेन उठाना ,

अपने भावों को उतारना ,

फिर शब्दों को पंक्तिबद्ध में करना ,

मुझे बहुत पसंद है।

पंक्तिबद्ध करके एक रचना रोज बनाना,

फिर उसे अपने अंदाज में गुनगुनाना ,

फिर रोज अखबारों की सुर्खियों में रहना,

मुझे बहुत पसंद है।

भेदभाव से बिल्कुल दूर रहना ,

किसी को गलत कभी ना कहना,

फिर अपनी मस्ती में मस्त रहना ,

मुझे बहुत पसंद है।

हिंदी के पथ पर अग्रसर रहना ,

रोज नए आयामों को अपनाना,

फिर रचनाकारों के साथ चलना ,

मुझे बहुत पसंद है।


Rate this content
Log in