STORYMIRROR

अग्रसर हिंदी साहित्य मंच

Others

3  

अग्रसर हिंदी साहित्य मंच

Others

कोरोना का कहर अभी भी

कोरोना का कहर अभी भी

1 min
211

सुन जाने वाले मानुष, बड़ी सतर्कता से निकलना ।

कोरोना का कहर चल रहा, कोई हल अभी तक निकला ना ।।

लॉकडाउन के बाद प्रक्रिया, अनलॉक की चली है।

सोशल डिस्टेंस का पालन कर, दूर से राम रमी हैं।।

अनलॉक प्रक्रिया में सतर्कता बरतनी है।

ना कोई हाथ मिलाना है, नमस्ते की रीत चली है।


काम काज सब को करना है ।

भीड़ नहीं करना है।

सेनेटाइज का इस्तेमाल,

अब सदा तुम्हें करना है।।

खुद की लापरवाही खुद को भारी पड़ सकती है।

कोरोना की जलती लपटें तुमको लग सकती हैं।

सरस्वती तो देता संदेश सारे सुन लो देशवासियों,

जितनी बरतो सतर्कता, वो भी कम पड़ सकती हैं।।



Rate this content
Log in