कोरोना 2019
कोरोना 2019
ना जाने कौन सा इम्तिहान ले रही है,
ये कुदरत भी,
जिंदगी जिंदगी से जूझ रही है !
ना जाने क्यू ये कोरोना नाम का
तूफान आया है विश्व के नसीब में ?
उपाय सिर्फ एक ही है,
इस तूफान से बचने का,
एकांत मे रहे,
अपने घर मे,
अपनों के बीच ही सुरक्षित है जीवन !
हाथ धोये बार बार,
ना चेहरों को छुए,
ना ही कान और आँखे !!
स्वच्छता का रखे ख्याल,
घर, खिड़किया, सीढ़ियों को
साफ करे फिनायल से,
रहे सावधान इस बिन बुलाये तूफान से !
स्वच्छ घर स्वास्थ्य परिवार और
स्वास्थ्य परिवार तो स्वास्थ्य समाज !
