किताब
किताब
ये रहती हमेशा सबके पास
देती है ये सबको ज्ञान चाहे करे कोई इसे इंकार,
ना जाती कभी ये दूर है ज्ञान देती सबको भरपूर है.
करते सब इसका ध्यान, क्योंकि ये बढ़ाती मान,
इसके बिना ना होता कोई काम है
क्योंकि ये करती सबका कल्याण है.
किताब वही जो देती ज्ञान
ना होता इसके बिना कल्याण.
इसको पढ़ना बहुत जरूरी है
क्योंकि इसे बिना पढ़े ना होता
कोई शिक्षित ना होता कोई पूरा है.
यही बनाती ,यही चलाती,
यही दिलाती एक पहचान.
