STORYMIRROR

Nitu Mathur

Inspirational

4  

Nitu Mathur

Inspirational

क़िताब... मेरी दोस्त

क़िताब... मेरी दोस्त

1 min
13


हाथों की लकीरों ने अजब तकदीर लिखी

बीते पल की स्याही से नई दास्तान लिखी 

मूक मगर खिलते चेहरे की मासूमियत देख

मजबूर नहीं मजबूत दिल की कहानी लिखी,


कहानी दरिया की जो तरंग से बहती चली 

बेला सुगंध की पवन उपवन महकाती चली 

नन्हें कंकर की जो प्रहार से सख्त शिला बनी

वृक्ष के टूटे तने की जो सींची तो कोंपल बनी,


कथा नव जीवन नव निर्माण नव उत्थान की 

पहली से अंतिम कड़ी तक गूंजती सांस की

आरंभ से अंत चलते कदमों के निशान की

सोच से असल में बदले कर्म के सम्मान की,


हर गुण दोष क्षमा त्याग से ऊपर उठकर 

ममता के आंचल से तेज धार तलवार तक

बेबसी को आत्म सम्मान के पदक से बदल कर

हर युग की परीक्षा में विजय पताका लहराकर,


मेरी हर कहानी को एक नया रूप देकर

हर पन्ने में जान भरी है अपनी मेहनत देकर 

हर आखर गुण गान करता तेरे पराक्रम पर

पढ़ ले प्यार से मेरे दोस्त मुझे भी दोस्त मानकर।


     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational