कहाँ जाना चाहते हो
कहाँ जाना चाहते हो
क्यों हो इतना मशगूल, मग़रूर तुम
आखिर कहाँ जाना चाहते हो ?
जरा ठहरो ! सोच कर देखो तुम
क्या सच में ये सब पाना चाहते हो ?
या इस भाग दौड़ में तुम
यूं ही कहीं खो जाना चाहते हो ?
क्यों अक्सर खुद में उलझ रह जाते हो ?
ऐसा तो नहीं, यहीं ठहर जाना चाहते हो ?
