STORYMIRROR

Kumar Kishan

Inspirational

3  

Kumar Kishan

Inspirational

कामयाब हम बनेंगे

कामयाब हम बनेंगे

1 min
210

जीवन मे चाहें कितनी भी बाधा आए

आँधी आए,तूफान आए

बढ़ते कदम ना रोकेंगे

कामयाब हम बनेंगे।


अपनी मंजिल को हम पाएंगे

जीवन को स्वर्ग-सा सुंदर बनाएंगे

जो निराश हो चुके हैं जीवन से

उनमे आशा की किरणें जगाएंगे

कामयाब हम बनेंगे


अपनी कमजोरियों को ही ताकत बनाएंगे

मुक़्क़द्दर का सिकन्दर हम कहलाएंगे

सफलता की परिभाषा हम सबको बताएंगे

कामयाब हम बनेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational