जताना इतना भी मुश्किल नहीं
जताना इतना भी मुश्किल नहीं
तुम प्यार करते हो तो,
जताते क्यों नहीं हो,
बस कभी तुम,
सड़क पार करते हुए चुपचाप से मेरा हाथ पकड़ लेना,
चेहरे की किसी लट को चुपके से पीछे धकेल देना,
तुम थकती नहीं हो क्या हौले से यह कह देना,
बिना कहे पानी -पूरी लेकर आ जाना,
जताना इतना भी मुश्किल नहीं।

