STORYMIRROR

Sukhbir Singh Alagh

Inspirational

4  

Sukhbir Singh Alagh

Inspirational

जो कल था वो आज नहीं हैं

जो कल था वो आज नहीं हैं

1 min
519

जो कल था वो आज नहीं हैं।जो आज है वो कल नहीं होगा।

जिंदगी तो गुजर जाएगी।पर माँ, आपका साथ नहीं होगा।


पुरानी बाते रुलाएगी, पुरानी यादो में ले जाएगी।

रिश्ते तो ओर बन जाएगे।पर कोई माँ सा नहीं होगा।


जो कल था वो आज नहीं हैं, जो आज है वो कल नहीं होगा।

जिंदगी तो गुजर जाएगी।पर माँ आपका साथ नहीं होगा।


माँ जैसी ममता और कहाँ मिलेंगी, माँ बाप के अहसानों को,

ये दुनिया क्या समझेगी।अपने सपनों को मारकर,

जिन्होंने मेरा जीवन बनाया।

उनके उपकारों को, मैं कभी भूल ना पाउँगा।


जो कल था वो आज नहीं हैं, जो आज है वो कल नहीं होगा।

जिंदगी तो गुजर जाएगी।पर माँ आपका साथ नहीं होगा।


भगवान से पहले हर रोज, माँ आपको याद करता हूँ।

आपसे दूर होने के कारण, हर रोज खुदा से लड़ता हूँ। 


अलग बैठा इंतजार करता,अब कब दुबारा मेल होगा।

जो कल था वो आज नहीं हैं, जो आज है वो कल नहीं होगा।


जिंदगी तो गुजर जाएगी।पर माँ, आपका साथ नहीं होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational