STORYMIRROR

John Major

Inspirational

4  

John Major

Inspirational

" जन्मदिन पर सभी हम मिले है "

" जन्मदिन पर सभी हम मिले है "

1 min
1.5K

जन्मदिन पर सभी हम मिले है

देखो खुशियों के गुलशन खिले हैं।


नव सुमन से सुगंधित रहो तुम,

मुस्कुराते सदा ही रहो तुम,

जैसे तारे गगन में खिले हैं।


ज्यों बहे पुण्य गंगा की धारा,

त्यों रहे श्रेष्ठ जीवन तुम्हारा,

मां की ममता में हम सब पले है।


सभी मिल करके देते बधाई,

सदा जीवन रहे हर्षदायी,

दीप जीवन के जगमग जले हैं।


दिव्य जीवन बने देवता सा,

स्वर्ग सा हो समय इस धरा का,

सूत्र गुरु के हमें प्रिय मिले हैं।


जन्मदिन पर सभी हम मिले है,

देखो खुशियों के गुलशन खिले हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational