जिंदगी अभी बाकी है....
जिंदगी अभी बाकी है....
जिंदगी अभी बाकी है
हौसला रख कर बुलंद,
आगे बढ़ा हर कदम,
रुक न जाना किसी मोड़ पर
क्योंकी, जिंदगी अभी बाकी है
जिंदगी ने नहीं छोड़ा तुझे सिखाना
सीखने को बहुत कुछ अभी बाकी है,
हो रहा नहीं क्यों तू राज़ी है,
जिंदगी अभी बाकी है
गिरकर उठ, उठकर चल, चलकर दौड़
नहीं रोका है तुझे किसी ने,
क्यों समझ रहा खुद की उमर आधी है,
जिंदगी अभी बाकी है
