STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Abstract

4  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Abstract

जीवन सार

जीवन सार

1 min
359

जीवन एक सवाल है इसे सामना करना है।

जीवन एक उपहार है उसे लेना है।

जीवन एक साहस यात्रा हैवउसे शुरू करना है।

जीवन एक शोक सागर है उसे पारना हा

जीवन एक प्रति क्रिया है उसे पूरा करना है ।

जीवन एक शोकमय है उसे लेना है ।

जीवन एक खेल है उसे खेलना है ।

जीवन एक जादू है उसे महसूस तरना है ।

जीवन एक गीत है उसे माधुर्य से गाना है ।

जीवन एक अवकाश है उसे प्रयोग करना है ।

जीवन एक यात्रा है उसे अंत तक ले चलना है।

जीवन एक शपथ है उसे पूरा करना है।

जीवन एक भाव है उसे समझना है।

जीवन एक संघर्ष है उसे झेलना है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract