STORYMIRROR

ranadheer singh

Abstract

4  

ranadheer singh

Abstract

जीवन की हर जंग जीतने का अपना भारत

जीवन की हर जंग जीतने का अपना भारत

1 min
214


'जीवन की हर जंग,जीतेगा अपना भारत' 

प्रतिक्षण, प्रतिदिन, इतिहास लिखेगा अपना

भारत जीवन की हर जंग, जीतेगा अपना भारत। 


आओ मिलकर कदम बढ़ाएं,

लॉकडाउन को सफल बनाएं संकट की इस घड़ी में,

कोरोना से देश बचाएं विश्व फिर अभिमान,

करेगा तुमपर भारत जीवन की हर जंग, जीतेगा अपना भारत। 


एकजुटता से जीतेंगे,

कोरोना से हम जंग भयावहता से नहीं थमेंगा,

एकता का सत्संग कोरोना तेरे हार की,

पटकथा लिखेगा भारत जीवन की हर जंग, जीतेगा अपना भारत। 


कोरोना योद्धाओं को, देशवासियों का है वंदन,

डॉक्टर, नर्स और सैनिकों का, दिल से है अभिनंदन 

सबको जीवनदान, करेगा अपना भारत जीवन की हर जंग,

जीतेगा अपना भारत। 


घर में रहें, सुरक्षित रहें, इस सिद्धांत को अपनाएं 

मैत्रीभाव की भावना, समाज में फैलाएं

फिर नए अध्याय, लिखेगा अपना भारत

जीवन की हर जंग, जीतेगा अपना भारत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract