जीवन के रंग
जीवन के रंग
जीत है,
या हार है।
जिन्दगी
उपहार है।
उम्र भर
जी लो इसे
ये गम खुशी
त्यौहार है।
मिलना जुलना
या बिछड़ना
ये तो बस
व्यवहार है।
मौत को मत
गले लगाना
ये ना उचित
विचार है।
जीत है,
या हार है।
जिन्दगी
उपहार है।
उम्र भर
जी लो इसे
ये गम खुशी
त्यौहार है।
मिलना जुलना
या बिछड़ना
ये तो बस
व्यवहार है।
मौत को मत
गले लगाना
ये ना उचित
विचार है।