जीवन गुरु
जीवन गुरु
जीवन गुरु भी है जीवन किताब भी है
और परिस्थितिया उस किताब की अध्याय
जीवन के हर एक अध्याय मे अलग - अलग ही
परिस्थितिया होती है जो हमे जीवन जीने का तरीका
सिखाती है जैसे गुरु विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं
वैसे ही जीवन की परिस्थितिया हमें
जीवन गुरु भी है जीवन किताब भी है
और परिस्थितिया उस किताब की अध्याय
अगर जीवन में आयी परिस्थितियों से कुछ ना सीखा
तो बार - बार वो परिस्थितिया हमारे सामने आती है
मानो जैसे गुरु आपकी परीक्षाएं ले रहे और जब - तक
सीख ना जाओ तब तक ये परीक्षाएं चलती ही रहेंगी
जीवन गुरु भी है जीवन किताब भी है
और परिस्थितियाँ उस किताब की अध्याय।
