STORYMIRROR

DR.AVINASH CHANDRA

Inspirational

3  

DR.AVINASH CHANDRA

Inspirational

जीत जाओगे एक दिन

जीत जाओगे एक दिन

1 min
76

अगर तुम बारीकियों को पकड़ रहे हो

तो सीख जाओगे एक दिन !!

हौसले से मंजिल पर बढ़ रहे हो

तो जीत जाओगे एक दिन !!

समय की हवा उस रूख में बहने लगेगी

जिस दिशा में तुम होगे !

खुशियों की परछाईयाँ पीछे चलने लगेगीं

जिस जगह पे तुम होगे !

साफ नीयत से काम करोगे

तो काम भी तुम पर मरेंगे !!

अगर ज़मी-आसमां एक कर रहे हो

तो जीत जाओगे एक दिन !!

                   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational