STORYMIRROR

sharda dakle

Inspirational Others

3  

sharda dakle

Inspirational Others

जिगरी यार

जिगरी यार

1 min
1.3K

कहने को तो यार है

लेकिन बाप ज्यादा बनता है

रिश्ता दोस्त का ही हैं लेकिन 

कभी कभी भाई और 

जरूरत पड़ने पर माँ भी 

बन ही जाता हैं


वैसे तेरे लिए अच्छे 

शब्द कुछ कम ही आते हैं

तुझे देखते ही गालियाँ पहले

निकल जाती हैं


सबकी नजरों मैं होगा तू

अच्छा और स्मार्ट 

मेरे लिये आज भी तू

वही डफर ही हैं


तुझे तेरे नाम से

ज्यादा 'ए पागल' कह कर पुकारा है

क्या करूँ मेरी जिन्दगी मैं

एक तू ही तो इकलौता पागल हैं


आज भी याद हैं

मस्ती, बातें, झगड़े

और राज़ जो सिर्फ तेरे

सामने ही खुलते है


कहने को दोस्त है

पर असल मैं किसी 

दुश्मन से कम नही हैं

हर वक़्त परेशान करने का

बस मौका चाहिए तुझे

दुनिया भर की सारी बातें

मेरे साथ ही तुझे करनी होती है

और गालियाँ तो ऐसे देता हैं

जैसे तोहफ़ा दे रहा हो


गलती होने पर समझाया है तूने

सही करने पर सराहना की है तूने

भटक जाने पर रास्ता दिखाया है तूने

सारी मतलबी दुनिया मैं

तू ही तो एक सच्चा यार है 

ये जताया है तूने


परवाह नहीं किसी के रूठने की

लेकिन तू जो रूठा तो

तुझे पता है दुनिया

थम जाती हैं मेरी


पूरी दुनिया मैं एक ही है

जो सुनता है मुझे

समझता है मुझे

परवाह है मेरी जिसे

ऐसा एक ही यार है मेरा

पागल,नालायक, स्टुपिड, नॉनसेंस सा...



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational