STORYMIRROR

Jyothilaxmi lolam

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Jyothilaxmi lolam

Abstract Fantasy Inspirational

जब मैं नहीं रहूंगा

जब मैं नहीं रहूंगा

1 min
241

जब मैं नहीं रहूंगा

तब तुम मेरा बिना जीना नहीं सीखना

 बस मेरे प्यार के साथ जीना सीखना

 पर एक अलग तरीके से।


अगर मुझे देखना हैं,

मुझे निहारना है,

तब आंखे बंद करके,

चमकते हुए सूरज की रोशनी में 

अपने ही साए में मुझे देख लेना,

मैं तुम में ही बसा हू।


तन्हाई में चांद को निहारते,

मेरे साथ बैठकर,

मुझसे बाते कर लेना,

तब तुम्हे ये एहसास होगा,

मैं तो कही गया ही नहींं।

मैं तो यही,

तुम्हारे साथ हर कदम पर हू।


जब एक रुह,दूसरे रूह के साथ 

जुड़ जाता है,

तब वो मिटता नहीं।


जब मैं नहीं रहूंगा,

तब तुम मेरा बिना जीना नहीं सीखना,

बस जीवन के हर पलो में

मुझे ढूंढ़ना सीख लेना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract