इश्क़ प्यार मुहब्बत
इश्क़ प्यार मुहब्बत
प्यार क्या है?
जब एक उदास हो तो दूसरे का चेहरा भी उतर जाना है प्यार
एक दूसरे का ध्यान रखना है प्यार
एक दूसरे को समझना है प्यार
प्यार कोई तीन शब्द का मोहताज नही
प्यार दोस्ती है
एक दूसरे को चिढ़ाना है प्यार
एक दूसरे को संभालना है प्यार
जब एक गिरे तो दूसरा उसका सहारा बनता है
प्यार बोल कर नही करके इजहार होता है
जीवन में उतार चढाव आते रहेंगे
पर प्यार हमेशा रहेगा
बिछड्ने पर भी प्यार, प्यार ही रहता है
प्यार ज़िन्दगी है।
