STORYMIRROR

Punya Jain

Abstract

3  

Punya Jain

Abstract

इश्क़ प्यार मुहब्बत

इश्क़ प्यार मुहब्बत

1 min
254

प्यार क्या है?

जब एक उदास हो तो दूसरे का चेहरा भी उतर जाना है प्यार

एक दूसरे का ध्यान रखना है प्यार

एक दूसरे को समझना है प्यार

प्यार कोई तीन शब्द का मोहताज नही

प्यार दोस्ती है

एक दूसरे को चिढ़ाना है प्यार 

एक दूसरे को संभालना है प्यार

जब एक गिरे तो दूसरा उसका सहारा बनता है 

प्यार बोल कर नही करके इजहार होता है 

जीवन में उतार चढाव आते रहेंगे 

पर प्यार हमेशा रहेगा 

बिछड्ने पर भी प्यार, प्यार ही रहता है

प्यार ज़िन्दगी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract