इस दुनिया में बहुत कुछ रखा है
इस दुनिया में बहुत कुछ रखा है
यह दुनिया है यारों रंग रंगीली
बहुत खूबियों से है सजीली।
अगर तुम चाहो इसको अपनाना।
तो जैसी दुनिया है उसको खुशगवार कर अपनाना।
फिर देखो दुनिया कितनी रंगीन है। कितनी अलबेली है।
यह कहने वाले की दुनिया में रखा क्या है।
सब दंभ करते हैं।
दूसरी दुनिया क्या है किसी ने देखी है?
स्वर्ग नरक क्या किसी ने देखा है?
अरे भाई अभी जो है उसी को अच्छी तरह जियो।
अपने नीति नियम पालो।
और शौक से जियो।
सुख-दुख आनी जानी तो दुनिया का है मेला।
इसके कारण कोई संसार को नाहीं छोड़ा ।
संसार को असार कहने वालों।
कभी अपनी खुशी अपनी आराम में कटौती करके तो देखो ।
फिर संसार संसार लगता है कि असार लगता है।
हर साधु पंडित मौलवी कहते हैं बात यह संसार असार है।
अगर तुम यह करोगे तो स्वर्ग मिलेगा। यह करोगे तो जन्नत मिलेगी।
अरे भाई जो जन्नत मिली है उसको तो संभालो ।
नहीं है तो उसको जन्नत बना लो। क्योंकि जो कुछ है इस दुनिया में ही है। दुनिया के बाद का किसी ने कुछ नहीं देखा।
कहती है विमला जो मिला है उसको अच्छी तरह जियो ।
दुनिया अपनी है उसको अपना के खुशी से जियो ।
मानो तो बहुत बहुत खुशियां हैं यहां नहीं तो दुनिया असार लगती है यहां और जिंदगी भी असार लगती है यहां।
