STORYMIRROR

jeet mallick

Inspirational

3  

jeet mallick

Inspirational

इंसानियत की पहचान

इंसानियत की पहचान

1 min
138

कब से कब तक चलेगी यह लड़ाई।

खुद पर कर यकीन ।।

जीतना है हमें यकीनन एक दिन।

दान किया कोई, जान दिया कोई

हर कतरा कतरा खून का ।।

इस देश के लिए है बहाया , कोई

मानवता की लड़ाई है जितना, हमें।।

दूर रहकर करना है, पालन नियमों का

मानवता की लड़ाई है जितना, हमें।।

उन उद्देश्यों को मानकर है जीना, हमें।

धरती मां है अब शांत, हमें मन का आराम चाहिए।।

खुद को करना है बुलंद हर वक्त हर पहर।

बैर नहीं किसी से, दिल में अब बस राम चाहिए।। 

मानवता की यह लड़ाई जीतना है हमें।

मिलकर सबसे रहना है हमें हमको यह सीखना भी चाहिए।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational